जान बचा कर दुकान में घुसा यह पक्षी,,डर के मारे कांप गया दुकानदार,, फिर आयी जान में जान

This bird entered the shop after saving its life, the shopkeeper trembled with fear, then came to life

रास्ता भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा राष्ट्रीय पक्षी

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी)

दिबियापुर। नगर के प्रमुख फफूंद रोड पर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर रास्ता भटक कर और गाड़ियों के शोर और कुत्तों से डरकर आलोक फोटो स्टूडियो की दुकान में घुस आया । अचानक से दुकान में मोर के आ जाने से दुकान स्वामी हिमांशु गुप्ता बुरी तरह डर गए मोर उनके कंप्यूटर टेबल के नीचे जाकर छुप गया जब उन्होंने गौर से देखा और राष्ट्रीय पक्षी को पाया तब जाकर उनकी जान में जान आई । तत्पश्चात उन्होंने वन विभाग को सूचना दी । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी को रेस्क्यू करके जंगल में ले जाकर छोड़ा। इस दौरान वन विभाग की टीम में एसडीओ विक्रम सिंह सचान, वन दरोगा राहुल पचौरी की टीम ने रेस्क्यू किया और बताया कि यह आंखों से देख नहीं पा रहा है इसलिए रास्ता भटक कर यहां आ गया है इस दौरान रास्ते से जाने वाले लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई और लोग मोर के रेस्क्यू अभियान को देखने के लिए बहुत देर तक खड़े रहे । पूरे घटनाक्रम के बारे में दुकान स्वामी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुझे तो पहले पता ही नहीं लगा कि क्या अचानक से घुस आया है आजकल तेंदुआ के रिहायशी इलाकों में आने की खबरें बहुत चल रही हैं इसलिए और डर गए हम सब लोग डरकर दुकान के अंदर की तरफ चले गए बाद में लाइट जला कर देखा तो राष्ट्रीय पक्षी मोर था तब जाकर उनकी जान में जान आई|

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer