कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बोला भाजपा सरकार पर किया प्रहार,, कहा यह

Congress state president Brijlal Khabri said, attacked the BJP government, said this

पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक वर्षा की संभावना, राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है-ब्रजलाल खाबरी

Lucknow news today। कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने भाजपा सरकार पर बड़ा प्रहार किया यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री खाबरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भारी वर्षा से हो रही तबाही नहीं दिखायी दे रही है, यमुना नदी अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी है, नेपाल की तरफ से भी पानी छोड़ा जा रहा है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति अभी से भयावह होती जा रही है, पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक वर्षा की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही कर दी थी, बाढ़ से भारी तबाही की स्थितियां हर तरफ उत्पन्न हो रही हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है।
श्री खाबरी पूर्व ने जारी बयान में कहा कि पिछले साल बाढ़ की भयावह स्थिति हुई, जिसमें सैकडों जानें गईं और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा, लेकिन सरकार द्वारा बाढ़ के जिम्मेदार अधिकारियों, अभियंताओं पर कोई जवाबदेही और कार्यवाही नहीं तय की गई। भ्रष्टाचार के चलते पिछली बार भी बाढ़ से बचाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे लेकिन उसके बाद भी उन भ्रष्टाचारी अफसरों पर कार्यवाही के बजाय वहीं तैनाती रखी गई है, सरकार की यह उदासीनता दर्शाता है कि भ्रष्टाचार को सरकार का पूरी तरह खुला संरक्षण है। जिन अफसरों ने पिछली बार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ को रोकने के बजाय जमकर लूटपाट की, वह भी अपने पदों पर बैठे हुए हैं। भ्रष्टाचार की हद तो तब हो गई है जब इस बार भी स्थानांतरण नीति में ऐसे भ्रष्ट अफसरों को बचाने के लिए सिंचाई विभाग में ट्रांसफर नीति शून्य कर दी गई।
प्रदेशाध्यक्ष श्री खाबरी ने कहा कि यमुना नदी के रौद्र रूप धारण करने और भारी वर्षा की संभावना के बाद केन, बेतवा, घाघरा, शारदा और गंगा आदि नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा, जिससे सबसे अधिक नुकसान किसानों का होगा, हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो सकती है, पूर्वांचल और बुंदेलखंड के इलाके वर्षा बाढ़ से जलमग्न होकर जनजीवन को प्रभावित करेंगे। लेकिन सरकार ने बाढ़ रोकने के लिए चल रही परियोजनाओं के पूरे करने में उदासीन रवैया रखा, नेपाल से बाढ़ से बचाव के लिए 20 परियोजनाएं हैं लेकिन अभी तक एक भी पूरी नही हुई। लखीमपुर, गोंडा, प्रयागराज और सीतापुर में भी बाढ़ परियोजनाओं की यही दुर्दशा है।

श्री खाबरी ने कहा कि जनपद गोरखपुर जो कि मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है लेकिन वहां भी उदासीनता चरम पर है। गोरखपुर में बाढ़ की 28 परियोजनाएं चल रहीं जिसमें मात्र 9 पूरी हो पाईं बाकी 19 की हालत बदतर है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की सक्रियता न होना प्रदेशवासियों के लिये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा। उन्होने कहा कि अभी तक सरकार ने वर्षा व बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों के लिये किसी तरह की बचाव के लिये तैयारियां नही की। इससे यह साबित होता है कि योगी सरकार को आम आदमी के जनजीवन से कोई लेना देना नही है। यदि बाढ़ और वर्षा से प्रभावित इलाकों के लिये पहले से ही योजना बनी होती तो इस संकट से निपटने में आसानी होती। लेकिन सरकार ग्रामीणों और किसानों के राहत या बचाव की व्यवस्था करने के बजाय वह अपने गुमराह करने वाले एजेंडे के सहारे केवल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगकर जनकल्याण के एजेंडे से हटकर काम कर रही है और योगी सरकार की गल्तियों के कारण आम जनता भारी नुकसान भुगतने को विवश होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की कोई तैयारी अभी तक न होने से प्रदेश के अनेक जनपदों में बड़ा नुकसान हो सकता है। बाढ़ की आफत से कृषि और किसानों के साथ नदियों के तटवर्ती इलाको में रहने वाले जनजीवन को बचाने के लिये योगी सरकार पहले व्यवस्था करे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer