पेड़ से लटका मिला चौकीदार का शव ,जांच में जुटी पुलिस

Chowkidar's body found hanging from tree, police engaged in investigation

बेटे के पास दिल्ली गई थी पत्नी

( अमित चतुर्वेदी )

दिबियापुर (औरैया)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में रविवार को थाना क्षेत्र ककोर में चौकीदार का शव स्कूल कैंपस में पेड़ से लटका मिला। सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पेड़ पर चढ़ने के लिए घुड़िया पास में ही रखी थी। इससे आत्महत्या की ही बात सामने आई। मृतक की पत्नी नाती की छठी के लिए बेटे के पास दिल्ली गई थी।


मिली जानकारी के अनुसार नौली निवासी 54 वर्षीय हाकिम सिंह पुत्र डगरू ककोर के एक निजी स्कूल में बस चालक था और रात में चौकीदारी भी करता था। बीती रात वह चौकीदार कर रहा था। रविवार की सुबह स्कूल बंद था। लेकिन सुबह घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की तो हाकिम का शव स्कूल में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा और परिजनों व ग्रामीण से पूछताछ की। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। हाकिम के तीन बेटे और दो बेटी है। एक बेटे व बेटी की शादी हो गई है। बेटा दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करता है। बीते दिनों हकीम के नाती की छठी कार्यक्रम दिल्ली में इसलिए पत्नी दिल्ली गई थी।सीओ एमपी सिंह ने बताया की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन जो तहरीर देंगे उस आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer