दर्दनाक घटना : बाइक से जा रहे युवक की कुत्ते से टकराई बाइक से फिसल कर टेंपो में जा घुसा युवक मौके पर मौत,,

Traumatic incident: A young man going on a bike collided with a dog, the young man slipped from the bike and entered the tempo, died on the spot

बाइक से बहन के यहां जा रहा था युवक

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक बहुत ही दर्दनाक घटना प्रकाश में आई हैं। यहाँ के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक बाइक से अपनी बहन के यहां जारहा तभी उसकी बाइक कुत्त्ते से टकराने के वाद टैम्पो में जाघुसी जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु होगई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक की जेब मे निकले आधार कार्ड से उसकी पहचान करके स्वजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुचे स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है मामला

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार फफूंद थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी दीपक सिह का 27 वर्षीय पुत्र विवेक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह वह अपनी बाइक से इटावा अपनी बहन शीतल के यहां जारहा था, जैसे ही वह फफूंद बाबरपुर मार्ग पर स्थित केशमपुर गांव में स्थित सहकारी संघ के सामने पहुचा तभी वहां से रोड पर कुत्ता अचानक आगया बाइक कुत्ता से टकरा गई जिससे फिसलते हुये बाबरपुर मार्ग की तरफ से आरहे टैम्पो से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। गांव वालों के देखने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। जिसके वाद स्वजनों को जानकारी दी गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुचे स्वजनों का रो रो कर बुराहाल था।
मृतक की शादी विगत चार वर्ष पूर्व पत्नी नेहा से हुई थी, मृतक के तीन वर्षीय एक पुत्री दिव्यांशी है। मृतक दो भाई थे, जिसमे सबसे बड़ा था।

हैलमेट के उड़े परखच्चे

मृतक का विवेक का जब एक्सीडेंट हुआ तो वह जो हैलमेट लगाए था। उसके परखच्चे उड़ गये। हैलमेट के कई टुकड़े होने से वहां पर मौजूद लोगों ने कहा की अगर अच्छी क्वालटी का हैलमेट होता तो शायद उसकी जान नही जाती। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपनी बहन के यहां जारहा था।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer