भवन के मलबे में मवेशी दबकर हुए चोटिल, ग्रामीणों ने मावेशियों को निकाला बाहर
(रिपोर्ट – संजय सिंह)

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे बना लेखपाल का जर्जर सरकारी आवास ढह गया, जर्जर आवास के पास खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए। आवास ढहने से मलबे मे मवेशी दब गये जिन्हे लोगो ने कडी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला जिनका इलाज चल रहा है । लेखपाल आवास के ढहने की सूचना पर पुलिस, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे सिसेण्डी- मदाखेडा मार्ग पर बना लेखपाल का जर्जर सरकारी आवास अचानक भरभराकर ढह गया जिससे आवास के अंदर मौजूद छुट्टा घुमंतू मवेशी दब गये, आवास गिरने की तेज आवाज सुनकर लोग जुट गए और मवेशियो को बचाने की मशक्कत शुरू कर दी। सरकारी आवास गिरने की सूचना गाँव के प्रदीप सिंह ने पुलिस व तहसील अधिकारियो को दी। जिसके बाद मौके पर सिसेण्डी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे जिसके बाद लोगो ने कडी मशक्कत के बाद मलबे मे दबे दो गोवंशो को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य, तहसीलदार आनन्द तिवारी, नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा व लेखपाल अंतरिक्ष पाण्डेय के साथ मौके पर पहुंचे, एसडीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी लखनऊ से बात किया जिसके बाद सिसेण्डी पहुँची डाक्टरों की टीम ने घायल मवेशियों का इलाज किया। पूरे मामले की रिपोर्ट जिला अधिकारी लखनऊ ने तलब की है जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल अंतरिक्ष पाण्डेय ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम को सौपी है
जर्जर सरकारी भवनों की बनेगी सूची
मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे हुए हादसे के बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने तहसीलदार आनन्द तिवारी को निर्देश दिए की सभी लेखपालो को आदेशित किया जाए कि अपने अपने इलाको मे स्थित जर्जर सरकारी भवनो को चिन्हित किया जाए व उन्हे हटाया जाए ताकि कोई हादसा होने से बचा जा सके।
