ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचा जीवनधारा पौधारोपण अभियान फल-फूल व छायादार पौधों का हुआ पौधारोपण
(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी)

auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक सामाजिक संस्था ने गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान अनवरत चलाया जा रहा है, समिति के सदस्यों ने शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम-रौतियापुर में बेलपत्र, पकड़िया, चितवन, पीपल, चांदनी, शमी व हरसिंगार आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, देखभाल की जिम्मेदारी बच्चों को सौंपी गई।
समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 5100 पौधों का लक्ष्य पूरा करने के लिए जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर पौधारोपण किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल बहुत जरूरी है, जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा, पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), गिरीश सक्सेना, अतुल कुमार, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

