
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को जालौन जनपद के कालपी सीएचसी प्रभारी को उनके पद से हटाकर पूरे मामले में विभागीय कार्यवाही करने की बात की है। इसके आदेश डिप्टी सीएम श्री पाठक ने जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि यूपी के जालौन जनपद के कालपी सीएचसी के प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सीएचसी प्रभारी आराम से सो रहे हैं आरोप लगाया गया था कि प्रभारी हमेशा नशे में आकर ड्यूटी पर रहते हैं। इस वीडियो वायरल होने के मामले का आज यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए सीएचसी प्रभारी को वहां से हटाने के आदेश जारी करते हुए पूरे मामले की विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है। ।


