यूपी में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर,, पढ़िये पूरी खबर विस्तार से

These important proposals were approved in the cabinet meeting held in UP, read the full news in detail

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में मंगलवार को योगी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।

केबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने दी विस्तार से जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी। उनके सम्बंध में प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एवं कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दी।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

ऊर्जा विभाग-सोनभद्र के ओबरा मे 800 मेगा वाट के दो पॉवर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी,यह उत्तरप्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा, राज्य सरकार और NTPC का 50% -50% का संयुक्त प्रोजेक्ट,ओबरा डी के नाम से स्थापित होगा, पहला प्लांट 50 महीने मे स्थापित होने की संभावना,दूसरे प्लांट की 56 महीने मे संभावना,कुल लागत 17 हजार 985 करोड़ (लगभग 18 हजार करोड़)

लोक निर्माण विभाग – जनपद रामपुर मे शाहाबाद – रामपुर – बाजपुर मार्ग (स्टेट हाइवे 144 ) के चैनेज 0 से चैनेज 30100 तक,चैनेज 48.754 से 7.246 तक कुल लम्बाई 57.592 किमी के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति, कुल लागत 2 अरब,5 करोड़ 36 लाख, 51 हजार का अनुमोदन,यह मार्ग रामपुर शाहाबाद से शुरु होकर उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जाता है..

•मिर्ज़ापुर मे मां विंध्यवासिनी कोरिडोर के विस्तारीकरण कार्य के संबंध मे प्रस्ताव पास,सड़क चौड़ीकरण हेतु मार्ग अतिक्रमण व ध्वस्तीकरण कार्य होंगे..

•चित्रकूट मे रानीपुर टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र मे पर्यटन विकास हेतु लैंड बैंक चिन्हांकन संबंध मे प्रस्ताव पास

•भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को राज्य सरकार द्वारा अंगीकार करने का प्रस्ताव पास,विधि विरुद्ध कार्यो मे लिप्त बच्चो का पुनर्वास किया जायेगा

•केंद्र सहायतित मेडिकल कॉलेज़ योजना के संबंध मे प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज़ के जीर्ण शीर्ण भवनो के ध्वस्तीकरण के संबंध मे प्रस्ताव पास

•जनपद कुशीनगर मे जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि को कारागार विभाग को हस्तान्तरित करने के संबंध मे प्रस्ताव पास

•जनपद हाथरस मे कारागार निर्माण हेतु 184 करोड़ 94 लाख की स्वीकृति

•उत्तरप्रदेश के निजी क्षेत्र के टी. एस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध मे प्रस्ताव पास !!

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer