सवर्ण समाज सेवा संस्थान के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का हुआ स्वागत

The newly appointed office bearers of Savarna Samaj Sewa Sansthan were welcomed

( अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सवर्ण समाज सेवा संस्थान भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अतुल दुबे के आवास पर संगठन की बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश महामंत्री यश प्रताप सिंह चौहान रहे।बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अतुल दुबे ने बृज नारायण अवस्थी को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया, मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने विकास अवस्थी को जिला उपाध्यक्ष व सत्यप्रकाश बाजपेयी को जिला संयुक्त मंत्री घोषित किया। प्रदेश महामंत्री यश प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।जनपद औरैया कार्यकारिणी के सभी प्रकोष्ठ बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अतुल दुबे ने कहा कि बृज नारायण अवस्थी विगत दिनों में संगठन के हित मे अनवरत प्रयासरत हैं अतः उन्हें जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने से संगठन मजबूत होगा।मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि विकास अवस्थी और सत्यप्रकाश बाजपेयी के दायित्व ग्रहण के उपरांत संगठन का मीडिया सेल बहुत मजबूत होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष उमेश द्विवेदी, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी,कोर कमेटी सदस्य पंकज तिवारी ,गुड्डू दुबे,पूजन दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer