
Lucknow news today । राजधानी में विकास कार्यों में आ रही तमाम छोटी व बड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिये महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा नियमित रूप से जोनवार बैठक की जा रही हैं। जिसमें जनसमस्याओं समेत अन्य की सुनवाई कर उनके निस्तारण एवं ज़ोन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है। इस क्रम में बुधवार को नगर निगम में ज़ोनवार बैठक की गयी।

महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा जोनवार बैठक की समय-सारणी अनुसार ज़ोन 2 में समीक्षा बैठक की गई, जिसमे महापौर द्वारा प्रत्येक वार्ड के पार्षदों से सड़क पर जलभराव, सीवर, जलकल, लाइट एवं अतिक्रमण से सम्बन्धित जनसमस्यायें सुनी एवं उनका तत्काल निस्तारण करवाया। इसके अतिरिक्त महापौरा द्वारा जोन-2 कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया। उक्त बैठक में पार्षदगण, नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थय अधिकारी, जोनल अधिकारी, नगर अभियंता, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें।

इसके अलावा जोन-6 कार्यालय में महापौर की अध्यक्षता में पार्षदगणों जोन-6 की उपस्थिति में बैठक की गयी। जिसमें अपर नगर आयुक्त (एआर) महाप्रबन्धक जलक, नगर अभियान्ता जोन-6, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी जोन-6 एवं कर अधीक्षक उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में वार्ड आचार्य नरेंद्र देव में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर क्षतिग्रस्त पुलिया, नाले की मरम्मत एवं नियमित साफ सफाई कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड चौक बाजार कालीजी अन्तर्गत प्राप्त सूचना के तहत नाला सफाई का कार्य कराए जाने एवं बोरिंग करवाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। वार्ड कश्मीरी मोहल्ला अन्तर्गत सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने एवं सीवर की सफाई करवाने व नियमित सिल्ट उठान हेतु जिम्मेदार अफसर को आदेशित किया गया।

वार्ड आलमनगर अन्तर्गत आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधियो की शिकायत के आधार पर संबंधित अधिकारी को उक्त भवनों का कर निर्धारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त वार्ड में नियमित साफ सफाई कराये जाने की बात कही गयी। वार्ड मल्लाहीटोला प्रथम अन्तर्गत जल भराव की समस्या की सूचना पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। वार्ड मल्लाहीटोला द्वितीय में सीवर व जल भराव की समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में प्राप्त हुई समस्त जन समस्याओं में से कुछ को तत्काल प्रभाव से निस्तारित कराया व अन्य के त्वरित निस्तारण हेतु महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

