महिलाएं हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़कर विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं _ नेहा प्रकाश
(अमित चतुर्वेदी)

Auraiya news today । सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वालंबन के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है उसी का परिणाम है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़कर विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त विचार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंकर्स संवेदीकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश/ देश की महिलाएं सशक्त होंगी वह प्रदेश /देश विकास की ओर स्वत: ही बढ़ चलेगा। कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स को कहा कि वह सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और महिला समूह को अधिक से अधिक नियमानुसार ऋण मुहैया कराये, इसमें किसी प्रकार की रुकावट पैदा न करें। उन्होंने उपस्थित समूह कि महिलाओं से भी अपेक्षा की कि वह जो कार्य समूह के माध्यम से संचालित कर रही हैं उसका उत्पाद गुणवत्ता परक हो जिससे उसको कोई भी आम आदमी लेने से न झिझके और समूह का उत्पाद तेजी से विक्रय हो जिससे आमदनी में अधिक से अधिक इजाफा हो।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, उपायुक्त स्वत: रोजगार व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

