समाजवादी पार्टी चलाएगी भाजपा सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान,,प्रदेशाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी विस्तार से जानकारी

Samajwadi Party will run an open campaign against the BJP government, the state president gave detailed information in a press conference

Lucknow news today । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है। सरकार ने जीएसटी में ईडी के दायरे में लाकर व्यापारियों को डराने और धमकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा के नेतृत्व में व्यापारी सभी जिलों में जिलाधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है। ईडी से व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण बढ़ेगा। व्यापार सभा इसे गलत मानती है। व्यापारी जीएसटी से वैसे ही परेशान है।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में जीएसटी में तमाम प्रकार के संशोधन हुए लेकिन अभी भी सही फार्मूला नहीं आया। व्यापारी परेशान है। भाजपा सरकार उनकी बात को नज़रअंदाज कर रही है। भाजपा सरकार पूरी तरह व्यापारी विरोधी है।
इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी को ईडी के अन्तर्गत लाने के फैसले को व्यापारी विरोधी काला कानून बताते हुए इसे तुरन्त वापस लिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी इसके विरोध में एकजुट हैं। व्यापारी समाज भाजपा को लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगा और सत्ता से हटा देगा।
श्री नरेश उत्तम पटेल एवं प्रदीप जायसवाल आज यहां समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार के व्यापारी विरोधी चेहरे को उजागर करने के लिए हर जिले की हर बाजार में पोल खोलो अभियान चलाया जाएगा। अभी समाजवादी व्यापार सभा की ओर से 13 जुलाई को इस तुगलकी कानून के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा गया है।


श्री जायसवाल ने कहा कि जीएसटी को ईडी के अन्तर्गत लाने के फैसले से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार बढ़ेगा जिससे हमारे भोले-भाले व्यापारी अपना व्यापार बंद करने को मजबूर हो जाएंगे। यह कानून व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने वाला साबित होगा। इसके अलावा अधिकारी उत्पीड़न की नीयत से हमारे व्यापारी की मेहनत से अर्जित धन और सम्पत्ति को टैक्स चोरी से कमाई गई सम्पत्ति कहकर और डराकर धमकाकर व्यापारियों का शोषण एवं दोहन करेंगे।
श्री जायसवाल ने बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक में दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमांचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान ने इस नए फैसले पर चर्चा की मांग की थी परन्तु वित्त मंत्री जी ने उनकी बात अनसुनी कर कोई चर्चा करने से ही मना कर दिया। देश एवं प्रदेश में जिस राजनीतिक दल की डबल इंजन सरकार है, इस व्यापारी विरोधी फैसले का विरोध सभी राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों को खुलकर करना चाहिए।
श्री जायसवाल ने कहा कि दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों के आनलाइन मार्केट से हमारा खुदरा दुकानदार बर्बाद हो गया है। बाजार उजड़ गए हैं। उन्होंने इस आनलाइन मार्केट पर अंकुश लगाने की मांग की।
प्रेसवार्ता में समाजवादी व्यापार सभा के प्रमुख महासचिव यासिर सिद्दीकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सूद तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी विजय जायसवाल मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer