
UP Politics news ।उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को आज एक बहुत बड़ा झटका लगा है । दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले मंत्री पद व भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान ने आज अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है । राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि दारा सिंह चौहान एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने जाएंगे। और भारतीय जनता पार्टी उनको आगामी लोकसभा चुनाव में सांसद पद का प्रत्याशी बनाकर भी मैदान में उतारेगी।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान मऊ जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।

आज उन्होंने अपने इस विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और इसका पत्र उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी में जाएंगे और उनको भाजपा सांसद पद का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारेगी।
राजनीतिक सफर
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपनी राजनीतिक यात्रा वर्ष 1996 से शुरू की थी जब वह बहुजन समाज पार्टी से 1996 से 2000 के बीच में राज्यसभा के सदस्य रहे और उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर ही घोसी सीट से लड़ा था जहां पर जीत हासिल करके वह लोकसभा पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था और वह 2017 से 2022 तक भाजपा में ही रहे और 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था और मऊ जनपद के घोसी विधानसभा से वह विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे ।जहां से आज उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।


