
Politics news today .। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पिछले काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर रविवार को विराम लग गया है। दरअसल आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नेम भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है और उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एनडीए में शामिल होने का समर्थन दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने भी उनको एनडीए घटक का हिस्सा बनने पर उन्हें बधाई दी है और उनका स्वागत भी किया है।
बता दे आपको लोकसभा चुनाव 2024 में होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी यूपी में 80 सीटें जीत लेने का दावा कर रही है और इसके लिए वह प्रदेश की 80 सीटों पर फतह करने का प्रयास भी कर रही है। इसी कड़ी में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
आज हुई इस मुलाकात के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का निर्णय लिया मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं।

सुभासपा महासचिव अरुण राजभर ने एनडीए में शामिल होने पर कही ये बात
भाजपा और सुभासपा आए साथ
सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।
सुभासपा और भाजपा का गठबंधन होने से एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
मा०गृह मंत्री भारत सरकार आदरणीय श्री अमित शाह जी से दिल्ली में भेंट हुई और माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश राजभर जी ने मा०अमित शाह जी,मा०प्रधानमंत्री जी,मा०मुख्यमंत्री जी,मा०जेपी जेपी नड्डा जी को धन्यवाद दी।


