भारतीय सिख संगठन के पदाधिकारियों ने पिछड़ा कल्याण मंत्री से की मुलाकात,, की यह मांग,,

The office bearers of the Indian Sikh Organization met the Minister of Backward Welfare,, this demand

Lucknow news today ।भारतीय सिख संगठन ने रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री से मुलाकात की संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह विर्क तथा भाजपा नेता दिलप्रीत सिंह डीपी एवं रामगढ़िया बिरादरी के पदाधिकारियों ने पिछड़ा कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाक़ात कर सिख समाज के पिछड़े वर्ग की जाति राय सिख, जाट सिख, कम्बोज, सैनी,रोड़ एवं रामगढ़िया आदि जातियों का समस्त उत्तर प्रदेश में तहसील स्तर पर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जाने की समस्या से अवगत कराया, तथा भारत सरकार के राजपत्र डी०एल 33004/99 में उत्तर प्रदेश के इन सभी सिख जातियो को पिछड़ी जाति में समायोजित किया गया है, का हवाला देते हुये मंत्री नरेन्द्र कश्यप से प्रदेश के सभी तहसीलों में इन सभी सिख जातियो को पिछड़ी जाति का प्रमाण जारी करने हेतु निर्देश देने की माँग की। इस सम्बंध में भाजपा नेता दिलप्रीत सिंह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने उनकी बातों को सुना और मंत्री जी ने अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वस्त कराकर निदान कराने की बात की।

इस अवसर पर रामगढ़िया व विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष सरदार मान सिंह मान , नगर मंत्री लखविन्दर पाल सिंह रामगढ़िया समाज के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह कलसी उपस्थित रहे।

यह सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer