(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun news today । केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने रविवार को नदीगांव कस्बे में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। इसके निमार्ण पर सांसद निधि के 28 लाख खर्च होंगे। इसके अलावा वृक्षारोपण अभियान के तहत कस्बे में कई जगह पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, सामुदायिक भवन निमार्ण से कस्बे के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। वृक्षारोपण को उन्होंने पुण्य कार्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए और पूरा पेड़ बनने तक अच्छे से उसकी देखभाल करे।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री वर्मा ने नदीगांव के राधावल्लभ वार्ड में सामुदायिक भवन (धमर्शाला) का शिलान्यास किया। उक्त भवन सांसद निधि के धन से निमिर्त होना है जिस पर 28 लाख की लागत आएगी। इसमें तीन कमरे, एक हॉल, एक किचिन, बरामदा और शौचालय बाथरूम का निमार्ण किया जाना है। उन्होंने कहा, जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने गौशाला, हरिशंकरी माता मंदिर के पाकर्, घिलौर बाईपास, वार्ड नंबर 5, काली माता मंदिर आदि स्थानों पर कमोवेश सैकड़ा भर पौधे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रोपे जिनमें पीपल, नींबू, कंजी, अनार, नीम, अमरूद, आंवला आदि फलदार व छायादार पेड़ों के पौधे शामिल हैं।
ये रहे मौजूद
इस दौरान अभिमन्यु सिंह परिहार डिंपल, बीडीओ गौरव कुमार, ईओ नगर पंचायत पवन किशोर मौर्य बाबू जितेंद्र पटेरिया, अनुरुद्ध सिंह परिहार, माताप्रसाद जारोलिया, संदीप खरे, परमाल ठाकुर, सोनू ठेकेदार, जीतू, बलराम परिहार, सचिन खरे, राजू मिश्रा, हेमंत यादव, दीपू आदि मौजूद रहे। इससे पहले कस्बे के लोगों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
Download our app : uttampukarnews

