सपा नगराध्यक्ष ने पतंगेश्वर मंदिर परिसर में किया पौधारोपण,,,

SP city president planted saplings in Patangeshwar temple premises,,,

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सपा नगर अध्यक्ष बनाए गए गौरीश द्विवेदी एवं उनके साथियों द्वारा रविवार को पतंगेश्वर मंदिर पर पौधों का रोपण किया गया। पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल की शपथ ली गई।
सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुजर्र द्वारा गौरीश द्विवेदी को समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष घोषित किया गया है। नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर रविवार को सपा नगर अध्यक्ष एवं उनके साथियों द्वारा प्राचीन पतंगेश्वर हनुमान मंदिर पर पौधों के रोपण का कायर्क्रम आयोजित किया गया।

Contact for advertisement : 9415795867

इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पृथ्वी पर पेड़ पौधों का अस्तित्व है, तब तक इंसान हैं। लेकिन वतर्मान समय में जिस प्रकार जंगल और पेड़ों को काटकर उनका अंधाधुंध उपभोग किया जा रहा है। उससे वातावरण प्रभावित हुआ है। इसलिए सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि वह अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। इसके अलावा उन्होंने पाटीर् की गतिविधियों को लेकर कहा कि जिलाध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ उन्हें नगर की कमान सौंपी है उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयत्न करेंगे। इसके अलावा उनकी प्राथमिकता है कि बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करें और सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। इसके लिए वह शीघ्र ही अपनी टीम की घोषणा करेंगे। इस मौके पर गोल्डी अवस्थी, अनिल यादव, विनोद पचैरी, अंकित दुबे, विक्रांत यादव, सोनू राईन, शिवम पांडेय, ऋषि श्रीवास्तव, मुकेश आदि मौजूद रहे।

Download our app : uttampukarnews

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer