रिटायर्ड उपनिरीक्षक के बेटे की गला रेत कर हत्या से मचा हड़कंप,, जांच में जुटी पुलिस

Murder of retired sub-inspector's son by strangulation created stir, police engaged in investigation

आम के बाग में पड़ा मिला शव, पास में हेलमेट, एक संदिग्ध लेटर समेत खून से सना एक चाकू व कुछ दूर पर बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी मिली

(रिपोर्ट – संजय सिंह )

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में रविवार को एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव एक आम के बाग में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि शव के पास ही उसकी हेलमेट, एक संदिग्ध लेटर और खून से सना एक चाकू पड़ा मिला। जबकि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर खड़ी थी। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उधर से धान रोपाई करने जा रहे मजदूरों ने शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
सरोजनीनगर के बेहसा स्थित नई बस्ती निवासी पाँच साल पहले उपनिरीक्षक पद से रिटायर्ड हुए विजय प्रकाश यादव का बेटा अंकित यादव (35) राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर बीते 2 वर्ष से संविदा के रूप में टेक्नीशियन पद पर कार्य करता था। अंकित गत दिनों केदारनाथ यात्रा पर गया था। जहां उसका मोबाइल खो गया। वहां से लौटने के बाद अंकित शनिवार को हजरतगंज स्थित साइबर सेल में मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था। लेकिन वहां उसे सरोजनीनगर थाने पर जाने को कहा गया। बताया जा रहा है कि अंकित वहां से घर लौट आया और रविवार सुबह करीब 10:30 बजे घर से सरोजनी नगर थाने जाने की बात कह कर वह अपनी बुलेट से निकला। लेकिन दोपहर बाद तक भी वापस घर नहीं लौटा। तो अंकित के पिता शाम को उसकी जानकारी करने सरोजनीनगर थाने पहुंचे। जहां उन्हें घटना की जानकारी हुई। बताते हैं कि रविवार अपराहन करीब 2 बजे कुछ मजदूर सरोजनीनगर के पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास खेतों में धान की रोपाई करने जा रहे थे। तभी पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास आम की बाग में एक युवक का शव औंधे मुँह पड़ा मिला। मृतक का गला धारदार हथियार से रेता गया था और उसके गले से काफी खून बह कर जमीन पर फैला पड़ा था। आनन-फानन इसकी सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वह शव अंकित यादव का निकला। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल से उसकी पहचान हुई। शव से कुछ दूरी पर ही उसकी हेलमेट और एक संदिग्ध लैटर के साथ ही खून से सना एक चाकू पड़ा मिला। जबकि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास लावारिस खड़ी मिली। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल सहित सभी वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीसीपी दक्षिण, एसीपी दक्षिण और एसीपी कृष्णानगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी। उसके परिवार में उसकी पत्नी के अलावा सावित्री और पिता विजय प्रकाश यादव हैं। जबकि मृतक की चार शादीशुदा बहने हैं।

Download our app : uttampukarnews

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer