सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने में जुटे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,,,chc के एक डॉक्टर बर्खास्त,,यह था आरोप

Deputy CM Brijesh Pathak, engaged in improving the health services of the state, continuously absent doctors were dismissed.

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह संदेश स्पष्ट रूप से जारी किया हुआ है कि कार्य में लापरवाही कतई नहीं बर्दाश्त की जाएगी। इसी कड़ी में आज डिप्टी सीएम श्री पाठक ने मरीजों के इलाज में लापरवाही पर सख़्त रुख अख्तियार किया है। अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बिना सूचना लगातार गायब चल रहे डॉक्टर को बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

जारी किया निर्देश


मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने कार्रवाई की है। आरोप है कि चित्रकूट के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. मोहम्मद अजीम अनवर लगातार ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे। बिना सूचना लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जांच के बाद डॉ. अजीम को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जाएगी।
इसी प्रकार सैफई पीजीआई में चिकित्सकों द्वारा मरीज से अभद्रता एवं मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। डिप्टी सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने वाइस चांसलर से दोषी चिकित्सक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन में जांच पूरी करनी है। दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मरीज व तीमारदारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डिप्टी सीएम श्री पाठक ने अलीगढ़ के अतरौली सीएचसी में बच्चे की मृत्यु के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ से पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इलाज में यदि लापरवाही बरती गई है तो दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। दो दिन में जांच रिपोर्ट पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। उधर, प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीज व उनके तीमारदारों के अभद्रता व मारपीट के प्रकरण की भी जांच होगी। डिप्टी सीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer