सभी को दिलाई यातायात नियमों का पालन करने की शपथ
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में सोमवार को यूपी सरकार के निदेर्शों के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा,व अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सदर विधायक ने उपस्थित सभी आमजनों व अधिकारियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई।

उन्होंने शपथ दिलाई कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे, लेन ड्राइविंग के नियमांे का पालन करेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नही चलाएंगे, सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निमार्ण विभाग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, सौरभ कुमार एआरटीओ प्रशासन, सुरेश कुमार वमार् प्रवतर्न 1, विनय कुमार पाण्डेय मालकर, यात्रीकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक, गुड सेमेरिटन, बस, ट्रक यूनियन के पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रबन्धक व आदि उपस्थित रहे।

