
कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित होने वाली महागठबंधन की बैठक में भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात बात की। मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया श्री यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने वाली है।
बता दे आपको देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 26 विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए एक महागठबंधन बनाया है और इस गठबंधन में कैसे काम होगा इसी को लेकर यह रणनीति बनाई जा रही है और बैठकों का दौर जारी है । पहले चरण में इसकी बैठक बिहार में हुई थी तो वही आज से दो दिवसीय बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में शुरू हो गई है।
सपा अध्यक्ष ने मीडिया से कही यह बात
कर्नाटक में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पटना के बाद आज यहां बेंगलुरु में बैठक हो रही है और भाजपा को दो तिहाई जनता हराने जा रही है। सपा मुखिया श्री यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह हराकर भेजेगी । उन्होंने कर्नाटक की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देना चाहेंगे जिन्होंने यह निर्णय लेते हुए भाजपा को हराया है । सपा मुखिया श्री यादव ने कहा कि उन्हें देश के कोने-कोने से जानकारी मिल रही है कि भाजपा का सफाया होगा और सफाये का कारन है कि उत्तर प्रदेश में वह पुरानी आदतों में पड़ गए हैं किसी को तोड़ लेना लालच देना स्वार्थ क्या है स्वार्थ से कैसे लाभ लिया जा सकता है उस दिशा में काम करना शुरू भारतीय पार्टी ने कर दिया है और नकल करने वाले कभी पास नहीं होते हैं । उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि बेंगलुरु में बैठक होने जा रही है उन्होंने नकल करके अपनी बैठक बुलाना शुरू कर दिया नकल करने वाले कभी कामयाब नहीं होते हैं।

