
कर्नाटक के बंगलुरु में हो रही विपक्षी पार्टियों कि इस बैठक के संबंध में राजद संरक्षक लालू प्रसाद यादव ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि यह मीटिंग देश के संविधान को बचाने के लिए जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों के द्वारा बनाए गए महागठबंधन की बैठक चल रही है । इस बैठक में विपक्षी पार्टियों के महत्वपूर्ण नेता रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं ।

इसी कड़ी में वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव ने इस बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि ये मीटिंग देश के लिए जरूरी है क्योंकि देश को बचाना है लोकतंत्र को बचाना है देश के मजदूर किसान और नौजवान सब की रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में लोकतंत्र खत्म हो गया है।

