मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वितरित किए ANM को नियुक्ति पत्र,, सम्बोधन में कही यह बात

Chief Minister Yogi Adityanath distributed appointment letters to ANM, said this in his address

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती हुए स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आयोजित हुए इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व मुख्य सचिव डीएस मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कही यह बात

मुख्यमंत्री ने किया सम्बोधन

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय सीमा के अंदर अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा एक पारदर्शी चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया और आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनको नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आपके भावी जीवन के माध्यम से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर आप सभी को और आपके अभिभावकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं । उन्होंने कहा कि मैं अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एक समय सीमा के अंदर इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करके स्वास्थ्य विभाग को सूची उपलब्ध कराई और स्वास्थ्य विभाग आज नियुक्ति की इस प्रक्रिया को पूरा करके आप सबको जोड़ करके एक अभिन्न भाग आपको बना रहा है। सीएम योगी ने कहा कि मैं कल नीति आयोग की कुछ आंकड़ों को देख रहा था और आपको भी लगता होगा कि वास्तव में उत्तर प्रदेश बदला है पिछले 6 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से उभरकर एक सक्षम राज्य बनने की ओर अग्रसर हुआ है और इसमें खास तौर पर जो प्रदेश में 15 और 16 में प्रदेश के अंदर जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या थी उनमें कुल आंकड़ा पौने छह करोड़ लोग दिन ही स्थिति में जीवन यापन कर रहे थे इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा जो कदम उठाए गए उसका परिणाम यह हुआ कि 37.68 यानी 38 फ़ीसदी से कम करके 22 फ़ीसदी में लाने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer