जालौन में राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने चयनित 25 एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र,,कही यह बात

Minister of State Dharamveer Prajapati handed over appointment letters to selected 25 ANMs in Jalaun, said this

व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से ही होतीःधर्मवीर

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, करागार एवं होमगार्ड विभाग धमर्वीर प्रजापति, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की उपस्थिति में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में नवनियुक्त चयनित एएनएम अभ्यथिर्यों को राज्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों के हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा गया। आज वितरित हुए नियुक्ति पत्र में जालौन जनपद में कुल 25 एएनएम की नियुक्ति हुई है जिन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कायर्कत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस वितरण समारोह का सजीव प्रसारण विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में देखा गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से ही होती है।


इस अवसर पर नवनियुक्ति एएनएम स्वास्थ्य कमिर्यों को बधाई देते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कर्मियों की जो कमी है उसको पूरा किया जाये, आपकी नियुक्ति इसी दिशा में एक प्रयास है, आप जनपद के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे अभियानों में निष्ठा के साथ अपना योगदान दे, आपका योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गभर्वती मां और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का देखभाल करना आपका पुनीत कतर्व्य है और मैं उम्मीद करता हूॅ कि आप सभी इस कार्य में पूरी तरह से खरी उतरेंगी। विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तगर्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने नवनियुक्त कायर्कत्रियों से कहा कि वह ईमानदारी व कतर्व्य, निष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निवहर्न करें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने बिना किसी भेदभाव, धन, बल को परे रखकर पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की जा रही है आज आप लोगों को नियुक्ति पत्र देकर बड़ी खुशी हो रही हैं। विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिये सरकार कृत संकलिप्त है इसके लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने राज्यमंत्री व जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, सीएमएस आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer