चेयरमैन ने ईओ सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण

Chairman inspected various places along with officials of Irrigation Department including EO

(ब्यूरो रिपोर्ट )

दिबियापुर। नगर में जलभराव हो या जल निकासी इसकी तह तक पड़ताल करते हुए, विभिन्न जल निकासी के रास्ते व अवरोधों को धरातल पर जाकर चेयरमैन राघव मिश्रा ने मंगलवार को ईओ डॉ विनय शुक्ला,सतीश एई सिंचाई विभाग,उमेश व बलराम जेई के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियो को समाधान के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र राजावत,सफाई नायक शिशुपाल, पूर्व सभासद इकरार, महेश चंद्र जैनआदि लोग उपस्थिति रहें। चेयरमैन राघव मिश्रा ने बताया कि पुराने समय से समस्या को अनदेखा करने के कारण जो रुकावटें हैं उन सभी पर कार्य किया जाएगा व परिणाम भी शीघ्र आने वाले समय में दिखाई देंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer