गाय से टकराने पर बाइक सवार हुआ घायल सैंफई ले जाते समय हुई मृत्यु

Bike rider died while carrying injured Saifai after colliding with cow

मंगलवार रात दिबियापुर फफूंद रोड पर हुआ हादसा

परिजनों ने किसी भी कार्यवाही से किया मना

(ब्यूरो रिपोर्ट )

फफूंद । दिबियापुर से बाइक पर घर लौट रहे एक युवक की बाइक सड़क पर आई गाय से टकरा गई। जिससे युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रात में गश्त कर रही पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां उसकी नाजुक हालत देख डाक्टरों ने उसे सैंफई रिफर कर दिया । सैफई अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड दिया। अचानक हुई उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने किसी भी कार्यवाही से मना कर दिया।
नगर के मोहल्ला तरीन निवासी बबलू मिस्त्री का 21 वर्षीय पुत्र शारिक दिबियापुर में एक दुकान पर एसी मेकेनिक का काम करता है।मंगलवार की रात काम खत्म करके वह बाइक से घर लौट रहा था।फफूंद दिबियापुर रोड पर भाग्यनगर और दिबियापुर के बीच पहुंचते ही अचानक बीच सड़क पर गाय आ जाने से वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा और गौवंश से टकरा गया और सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया।काफी देर सड़क पर पड़ा रहने के बाद वहां गश्त को पहुंची पुलिस की निगाह उस पर पड़ी तो पुलिस उसे दिबियापुर अस्पताल ले गई और उसके पास मिले मोबाइल से पिता को सूचना दी।जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए । डाक्टरों ने नाजुक हालत बताते हुए उसे सैंफई रिफर कर दिया लेकिन सैफई असपताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड दिया।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और मां पिता और बहनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।परिजन शव को घर ले गए और किसी भी कार्यवाही से मना कर दिया।मृतक छ भाई बहनों में सबसे छोटा था।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer