
लगभग 2 महीने से अधिक समय से देश के मणिपुर राज्य में हो रहे दो समुदायों के बीच उपद्रव के 2 महीने बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा के बारे में बोला । पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई उससे वह बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़े होकर मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है क्रोध से भरा हुआ है मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है पाप करने वाले गुनाह करने वाले कितने हैं कौन हैं वह अपनी जगह पर हैं लेकिन बेज्जती पूरे देश की हो रही है 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें खासकर माताओं बहनों के लिए ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाने की बात कही है।
उन्होंने कहा घटना चाहे राजस्थान की हो चाहे छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की किसी भी राज्य सरकार में राजनीतिक वाद विवाद से ऊपर उठकर के कानून व्यवस्था का महत्व नारी का सम्मान जरूरी है उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं किसी भी गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा।

