(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news । मोहर्रम पर्व को लेकर एडीजी आलोक सिंह ने जिले का दौरा किया। खानपुर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बात कर उनकी समस्याएं पूछी। देर रात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने अपराध और अपराधियों के संबंध में समीक्षा करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि त्योहार पर अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें।

गुरुवार देर शाम शहर पहुंचे एडीजी आलोक सिंह ने एसपी चारु निगम, एएसपी दिगंबर कुशवाहा के अलावा पुलिस के भारी लाव लश्कर के साथ कस्बा खानपुर में रुट मार्च किया। इस अवसर पर एडीजी ने कस्बे के सभ्रांत लोगों से मुलाकात की साथ ही उनसे पर्व के संबंध में समस्याएं भी पूछी।

इस अवसर पर एडीजी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मोहर्रम पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
लोगों से कहा कि जिस रूट से ताजिये जुलूस निकलते रहे हैं, उन्हीं रास्तों का इस्तेमाल किया जाए। किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को जानकारी दें। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने। सावन के सोमवार पर मंदिरों में चौकसी बरतने व रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

