(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद के कस्बा जालौन में तालाब का सुंदरीकरण होने से घरों से पानी का निकासी रुक गई है। बारिश होने पर पानी घरों में भर जाता है। मोहेल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर तालाब के किनारे नाला बनवाने की मांग की है। ताकि पानी की निकासी हो सके।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगर के क्षेत्र के मोहल्ला काशीनाथ, चुर्खी वाल निवासी आदर्श गुप्ता, राजू अवस्थी, देवेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता, रविंद्र कुशवाहा, ऋषभ साहू आदि ने एसडीएम सुरेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में तालाब स्थित है। पूर्व में उनके घरों के पानी की निकासी तालाब में हो जाती थी। कुछ समय पूर्व तालाब के सुंदरीकरण का कार्य किया गया। उस समय मोहल्ले के लोगों को आश्वासन दिया गया था कि तालाब का सुंदरीकरण पूरा होने के बाद तालाब के किनारे नाले का निमार्ण कराया जाएगा। जिसमें घरों के पानी की निकासी हो जाएगी। लेकिन तालाब का सुंदरीकरण कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक नाले का निमार्ण नहीं कराया गया है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान हैं। अभी बारिश का मौसम चल रहा है। नाला न बनने से बारिश होने पर मोहल्ले में जलभराव हो जाता है। जलभराव होने से गंदा पानी घरों के अंदर घुस जाता है। जिससे न सिर्फ सामान खराब होता है बल्कि गंदे पानी से रोगी होने की भी आशंका हो जाती है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से तालाब के किनारे नाले का निमार्ण कराने की मांग की है।

