बुंदेलखंड में अन्ना जानवरों की समस्या जस की तस
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य इंद्रजीत सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते भाजपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा की मणिपुर की घटना की जानकारी देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के पहले से थी लेकिन समय रहते ऐसी घटनाए रोकी जा सकती थी लेकिन वहां के मुख्यमंत्री का बयान बहुत ही शमर्नाक है।
उन्होंने कहा कि आरएसएस वहां समाज को बांटने का काम कर रही है । उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की खुफिया एजेंसियों को मणिपुर जैसी घटनाओं को रोकने पर काम करना चाहिए लेकिन वो एजेंसियां राजनैतिक दलों के नेताओ के पीछे छोड़ दी गई है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जो मणिपुर के घटना हुई है वह बेहद शमर्नाक है । उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना पर संसद में भाजपा को घटना की पूरी जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मेदांता अस्पताल में जाकर मशीन का उद्घाटन करने जा रहे है उसी मशीन का जालौन के मेडिकल कालेज में उद्घाटन करते तो हजारों गरीबों का इलाज में काम आती। उन्होंने कहा कि में चैलेंज करता हूं कि प्रदेश के किसी भी जिला अस्पताल में गरीब का इलाज नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि में जानबूझकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से आया हूं सड़क को मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया। जिस सड़क का उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हों उस सड़क पर आज भी काम चल रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को बनाने का मकसद था कि यहां के लोगो को रोजगार मिलेगा लेकिन बेरोजगारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अन्ना जानवरों की बढ़ी समस्या बुंदेलखंड में है जिसको रोकने के कोई उपाय सरकार ने नहीं किए सड़क के बीचों बीच खजूर लगा दिए गए क्या इससे जानवरों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा की विपक्ष के गठबंधन इंडिया से भाजपा घबड़ा गई है आने वाले चुनाव में भाजपा को इंडिया कड़ी चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि सपा जहां भी मजबूत होगी वहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने सपा के संस्थापक सदस्य रहे इंद्रजीत सिंह यादव के बारे में कहा कि सपा ने एक बफादर सिपाही को खो दिया जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इंद्रजीत सिंह यादव ने नेता जी के साथ भी पूरी शिद्दत से पार्टी को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि जब उनकी तबियत खराब थी तब में उनको देखने आया था। इस मौके पर विधायक कालपी विनोद चतुवेर्दी, पूर्व सांसद चंद्रपाल यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्रीरामपाल, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुजर्र, दिवंगत इंद्रजीत सिंह यादव के पुत्र आनंद यादव के अलावा बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

