
Amroha news today ।उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में रविवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र मैं आज एक निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई । बताया जा रहा है कि इस घटना में वहां काम कर रहे कई मजदूर दब गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना से दो मजदूरों की मौत की खबर भी प्रकाश में आई है ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए कार्रवाई करना शुरू कर दिया है ।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित माधव सिनेमाघर मैं आज निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक इसकी दीवार भरभरा कर ढह गई। इस घटना से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके नीचे दबे मजदूरों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि यह सिनेमाघर सुरक्षा मानकों को ताक पर रखते हुए निर्माण कार्य करा रहा था तब यह हादसा हो गया है।

