डीएम द्वारा गठित समिति के सामने वीडियोग्राफी के साथ तोड़ा गया तिजोरी का ताला
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शनिवार को कालपी नगर में मोहल्ला हैदरीपुरा में पुराने मकान की खुदाई दौरान एक भारी भरकम पुरानी तिजोरी जिसमें ताला लगा हुआ था मिलने के बाद मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को पता चली तो कई अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मकान खुदाई में मिली तिजोरी को अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय ले आये। इसके बाद तिजोरी मिलने के बारे में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्माता रहा हर कोई अपने तरीके से तिजोरी को लेकर अपनी राय रखने से नहीं चूक रहा था। उक्त मामले में डीएम ने तिजोरी खोलने को लेकर एक समिति का गठन कर दिया गया था। रविवार को समिति सदस्यों व गृहस्वामी की मौजूदगी में उक्त तिजोरी को खोला गया तो उसमें कुछ नहीं मिला। इसी के साथ तिजोरी प्रकरण का पटाक्षेप हो गया।
हमारे स्थानीय सहयोगी मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कालपी के मोहल्ला हैदरीपुरा में तिजोरी मिलने की खबर कुछ ही समय में समूचे जनपद में आग की तरह फैल गयी। इसके बाद तिजोरी को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्माने लगा।

चूंकि तिजोरी का भारी भरकम वजन इस बात की ओर इशारा कर रहा था कि उसमें निश्चित रूप से सोने, चांदी के जेवरात या सिक्के निकल सकते हैं। लेकिन रविवार की सुबह 11 बजे मुहल्ला हैदरीपुरा कालपी में हरिकृष्ण बाथम निवासी हैदरीपुरा कालपी के पैतृक मकान गिरवाने के दौरान एक अदद लोहे की एक तिजोरी बंद ताला मिली, सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर ताला बंद तिजोरी मौकै पर सील करायी गई। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं शासकीय हित में इस तिजोरी को खोला जाना आवश्यक प्रतीत हुआ। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने प्राप्त लोहे की तिजोरी को खोले जाने हेतु समिति गठित कर तिजोरी खोली गई समिति में नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कालपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कालपी, वरिष्ठ कोषाधिकारी तिजोरी को समिति के सदस्यों तथा हरीकृष्ण बाथम एवं अमित कुमार की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए कोषागार जालौन में खुलवाया गया उक्त लोहे की तिजोरी में कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं पाई गई। इसी के साथ तिजोरी मिलने के प्रकरण का पटाक्षेप हो गया।

