
Etah news today । उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में सोमवार की सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। यहां के कोतवाली देहात क्षेत्र मैं एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर से पांचों शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा के रहने वाले एक परिवार के चार लोग अपनी कार से चालक समेत कहीं जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार अभी एटा जनपद के देहात क्षेत्र अंतर्गत अमापुर पुल से गुजर रही थी तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर में गिरे लोगों को कार समेत बाहर निकलवाया। तब तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक एटा का कहना है कि इस दुखद घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत कुल 5 लोगों की मृत्यु हुई है।

