(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में घर के कूलर में पानी भरते समय शू स्टोर संचालक करंट की चपेट में आने से शू स्टोर संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है।
Download our app : uttampukarnews

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काशीनाथ निवासी खुर्शीद (25) पुत्र नैयर आलम मंगलवार की सुबह करीब घर के कूलर में पानी भर रहे थे। बताया जा रहा है कि पानी भरते समय अचानक से कूलर में करंट आ गया। कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर खुर्शीद कूलर में ही चिपक गए और जमीन पर गिर पड़े। जब थोड़ी देर तक वह नहीं उठे तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जब उन्हें देखा गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही पत्नी नेहा का रो रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत के बाद पुत्र अरहन (10) पुत्री मायरा (7) भी रो रोकर बेहाल हैं।

