लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को मिली ये बड़ी कामयाबी,, चार शातिर अरेस्ट,,भोले भाले लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

Lucknow Commissionerate Police got this big success, four vicious arrests,, used to make innocent people victims like this

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की विभूति खंड पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चार ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो भोले भाले लोगों को तंत्र मंत्र का प्रयोग करके ठगी और टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया करते थे । पुलिस ने पकड़े गए चारों के कब्जे से कीमती जेवरात नगदी व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

देखिये पूरी खबर अपनी चैनल ; up news sirf sach

ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

लखनऊ के विभूति खंड पुलिस टीम को मिली इस सफलता के संबंध में डीसीपी पूर्वी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए चारों शातिर बदमाश है और यह क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों पर नजर रखते थे और मौका देखते ही अपने साथियों के साथ मिलकर भोले भाले लोगों को तांत्रिक विद्या में फंसा कर उनके जेवर उतरवा लेते थे और जब तक ठगे गए लोग समझ पाते उससे पहले ही शातिर फरार हो जाते थे।

ये हुए अरेस्ट

पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों अभियुक्तों में इरशाद , शाहिद , हबीब व महबूब हैं। यह बहुत ही शातिर दिमाग हैं जो भोले भाले लोगों को तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी करके फरार हो जाते थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer