पाकिस्तान गयी अंजू के पिता ने मीडिया से कहा ,,उनके लिए मर गई उनकी बेटी

Anju's father went to Pakistan and told the media that his daughter died for him.

अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गयी अंजू के कल से इस बात की खबर प्रकाश में आ रही हैं कि उसने वहां पर धर्म बदल कर निकाह कर लिया है। इस खबर से आहत अंजू के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी उनके लिए मर गयी है।बीबीसी रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार फ़ेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुंचीं भारतीय महिला अंजू के पिता ने कहा है कि वो (अंजू) परिवार के लिए मर चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तानी व्यक्ति नसरुल्ला से निकाह की ख़बरें सामने आई हैं और पाकिस्तान के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है जबकि बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री से बातचीत में अंजू ने कहा है कि निकाह की ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ” उसने अपने दोनों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया. जिस तरह से वो अपने बच्चे और पति को छोड़कर यहां से गई…उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा. अगर वो ऐसा चाहती थी तो उसे पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था. वो अब हमारे लिए जिंदा नहीं है.”
रिपोर्ट के अनुसार समाचार एजेंसी पीटीआई की खब़र में कहा गया है कि अंजू के धर्म परिवर्तन के बारे में जब उनके पिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के टेकनपुर की रहने वाली अंजू राजस्थान में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। जहाँ उसे फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी युवक नसरुल्ला से प्रेम हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजू वीजा लेकर अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई जहां से यह खबर आई है कि वहाँ पर उसने अपने प्रेमी से धर्म परिवर्तन करके निकाह कर लिया है। अंजू के पिता ने इस सम्बंध में बयान दिया है कि उनकी बेटी उनके लिए मर गयी।

उनसे ये भी पूछा गया कि क्या वह भारत सरकार से अंजू को वापस लाने की गुहार लगाएंगे तो थॉमस ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, ”मैं प्रार्थना करूंगा… कि उसे वहां मरने दें.”

अंजू के पिता का कहना है कि उन्हें तो ये भी नहीं पता था कि उसे पासपोर्ट और वीजा कब मिला.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer