सदर विधायिका व जिला पंचायत अध्यक्ष ने की वितरित की खेल सामग्री,,,

Sadar Legislature and District Panchayat President distributed sports material,,,

*जनपद के चयनित 63 युवक एवं 63 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने वर्ष 2022-23 में जनपद के चयनित 63 युवक एवं 63 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण कार्यक्रम विकास भवन ककोर के सभागार में संपन्न किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत कमल दोहरे एवं विधायक गुड़िया कठेरिया व अन्य अतिथियों ने प्रोत्साहन स्वरूप खेल किटों का वितरण किया। जनपद की समस्त विकास खण्डों से युवक एवं महिला मंगल दलों का प्रतिभाग किया गया। विधायक एवं अध्यक्ष, जिला पंचायत के द्वारा युवा कल्याण विभाग की नीतियों से परिचय कराया गया। सदर विधायक ने युवक एवं महिला मंगल दलों को स्वस्थ रहने एवं अपने-अपने क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप कार्य करने को बढ़ावा दिया । कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान युवा कल्याण विभाग की नीतियों के संबंध में जिला युवा कल्याण अधिकारी राजीव कुमार उपाध्याय ने योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्र, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव वर्मा ,नफीस अहमद एवं वंदना, वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार, रविंद्र सिंह गौर, अवधेश कुमार, रोहित कुमार, देवकीनंदन, नीरज प्रकाश सहित समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्या सिंह सेंगर जिला कोऑर्डिनेटर ने किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer