Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की देर शाम एक बड़ा हाई वोल्टेज मामला देखने को मिला । दरअसल आज शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के निजी सचिव को थाने पर बिठा लिया । पुलिस का कहना है कि उन्हें संदिग्ध हालात पर थाने पर बिठाया गया। गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में हुई इस हाई प्रोफाइल घटना की सूचना पाकर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव जब तक थाने तब तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया । शिवपाल सिंह यादव का आरोप है कि पुलिस ने उनके निजी सचिव को जबरन फसाने के उद्देश्य से पकड़ा था अगर वह नहीं पहुंचते तो कल सुबह की खबर कुछ और ही होती। तो वहीं इस पूरे प्रकरण के संबंध में लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि चेकिंग के दौरान हुई इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव के निजी सचिव अंकुश अपनी कार से जा रहे थे। तभी गौतम पल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें चेकिंग के नाम पर रोक कर जबरन उन्हें थाने पर बिठा लिया। सपा महासचिव के निजी सचिव को थाने पर बिठाने की सूचना जल्द ही सपा कार्यकर्ताओं को लग गई और वह थाने पर पहुंचना शुरू हो गए। सूचना पाकर मौके पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे और उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की बाद में उनके निजी सचिव को छोड़ दिया गया।
शिवपाल सिंह यादव ने कही यह बात
अपने निजी सचिव को थाने से छुड़ाकर लाए सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस वालों ने उनके निजी सचिव की गाड़ी रुकाई और उसे फंसाने के लिए उसमें असलहा रख दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे ही लोगो को फंसा रही है इसका पूरा खुलासा सुबह होगा।
डीसीपी सेंट्रल ने कही यह बात
इस पूरे प्रकरण के संबंध में लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल अपर्णा आर कौशिक ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि थाना गौतम पल्ली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम अंकुश शर्मा है जो अपने चार पहिया गाड़ी से जा रहे थे । उन्हें संदिग्धता के आधार पर रोका गया था । इस आधार पर उन्हें थाने पर लाया गया जांच के बाद उन्हें थाने से रवाना किया गया जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उन पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी।