
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग जीआरपी की टीम ने सात नाबालिग बच्चों के भविष्य को बचा लिया। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार सूचना एवं सहयोग से जीआरपी/आरपीएफ, AHTU व बचपन बचाओ आन्दोलन के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ पर पूरबिया एक्सप्रेस में रेस्क्यू अभियान चलकर, बालश्रम के लिए दिल्ली लेकर जा रहे 7 नाबालिगों को किया बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। मीडिया सेल के अनुसार इसमें चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार के कुशल नेतृत्व में जरिए मुखविर खास सूचना मिली कि चार व्यक्ति ट्रेन नं. 15279 पूरबिया एक्सप्रेस से 7 नाबालिक बालकों को बालश्रम के लिए लेकर जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार के कुशल नेतृत्व में जीआरपी आरपीएफ पुलिस टीम, AHTU टीम व बचपन बचाओ आन्दोलन के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा ट्रेन नं. 15279 पूरबिया एक्सप्रेस कोच सं. डी-4, व एस-3 प्लेटफार्म सं. 06 रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ से 7 पीडितों को जिन्हे बालश्रम हेतु ले जाया जा रहा था को बरामद करने में कामयाबी हासिल की । मीडिया सेल के अनुसार पकड़े गए अभि0 मो0 शमीम आदि 04 नफर को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 296/23 धारा 370 (5) भादवि पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1- मो0 शमीम अहमद पुत्र मो0 खलील नि0 लोकहा पुलिस थाना लोकहा जनपद मधुबनी राज्य बिहार उम्र 32 वर्ष
2- राज किशोर कुमार पुत्र भूटाय ऋषिदेव नि0 तमकुल्हा पो0 महोलिया थाना जतिया जनपद सुपौल राज्य बिहार उम्र 26 वर्ष
3- छोटू सादा पुत्र कैलाश सादा नि0 जगतपुर बरेल थाना सुपौल जनपद सुपौल राज्य बिहार उम्र 27 वर्ष
4- अजय कुमार पुत्र वैसपत ऋषिदेव नि0 तमकुल्हा पो0 महोलिया थाना जतिया जनपद सुपौल राज्य बिहार उम्र 24 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान
ट्रेन नं. 15279 पूरबिया एक्सप्रेस कोच सं. डी-4, व एस-3 प्लेटफार्म सं. 06 रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ बहद् जीआरपी चारबाग अनुभाग लखनऊ ।
पीडित/अपहृत का विवरण-
1- 12 वर्षीय बालक निवासी जनपद मधेपुरा राज्य बिहार।
2- 13 वर्षीय बालक निवासी जनपद मधेपुरा राज्य बिहार।
3- 16 वर्षीय बालक निवासी जनपद मधेपुरा राज्य बिहार।
4- 14 वर्षीय बालक निवासी जनपद सुपौल राज्य बिहार
5- 16 वर्षीय बालक निवासी जनपद मधुबनी राज्य बिहार।
6- 11 वर्षीय बालक निवासी जनपद मधेपुरा राज्य बिहार
7- 12 वर्षीय बालक निवासी जनपद मधेपुरा राज्य बिहार ।
गिरफ्तार कर्ता टीम का विवरणः-
1- कृष्ण प्रताप शर्मा सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी बचपन बचाओ आन्दोलन लखनऊ
2- उ0नि0 मोहित AHTU
3- उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
4- उ0नि0 पवन कुमार जीआरपी चारबाग लखनऊ
5- का0 आशीष कुमार
6- ललित कुमार यादव सहायक परियोजन आन्दोलन
चन्दा गुप्ता सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी
7- उ0नि0 मोहित कुमार आरपीएफ
8- उ0नि0 बलराम मीणा आरपीएफ
9- हे0का0 अमरनाथ आरपीएफ
10- का0 वीरेन्द्र यादव आरपीएफ
मीडिया सेल के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तगण उपरोक्त एक शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो मानव तस्करी जैसे अपराध कारित करते हैं, इनकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी ।

