अधिक दिक्कत होने पर चिकित्सक से परामर्श लेना जरूरी
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । बीते कुछ दिनों के दौरान तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामलों को लेकर अब स्वास्थ्य महकमे ने भी जहां एक और निपटने के लिए कमर कस ली है तो वहीं चिकित्सक स्पष्ट रूप से कहने लगे हैं कि आई फ्लू से बचने का सबसे कारगर उपाय केवल सतर्कता ही है फिर भी यदि किसी को किसी तरह की अधिक दिक्कत महसूस होती है तो वह चिकित्सक से परामर्श जरूर ले। आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है यह सप्ताह और दो सप्ताह में स्वत ही ठीक हो जाता है लेकिन इससे बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है।
आई फ्लू के प्रभाव को लेकर हमारे स्थानीय सहयोगी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार निरंजन से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इन दिनों आई फ्लू का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है कुछ दिनों से तो मामलों में तेजी के साथ इजाफा हुआ है और अब आम दिनों की तुलना में आई फ्लू प्रभावित मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना से अधिक वृद्धि हुई है जो कि इस बात की ओर संकेत दे रहा है कि आई फ्लू तेजी से लोगों के बीच पहुंच रहा है। डॉक्टर निरंजन ने आम लोगों को जागरूक करने के दृष्टिकोण से बताया कि आम तौर पर आई फ्लू गंदगी, धूल, मिट्टी आदि की वजह से होने वाली एलर्जी की वजह से होती है। इस बीमारी में आंखों के सफेद हिस्से में मौजूद लेयर के कंजेक्टिव में सूजन आ जाती है बरसात के मौसम में नमी और बैक्टीरिया तथा वायरस बढ़ जाते हैं इसकी वजह से आंखों में एलर्जी और इंफेक्शन होने की संभावनाएं भी अधिक देखने को मिलती हैं । उन्होंने बताया कि यह सामान्यतः एक से डेढ़ सप्ताह में स्वत भी ठीक हो जाती है। डॉक्टर निरंजन ने यह भी जानकारी दी की आई फ्लू से बचने के लिए लोगों को नियमित रूप से अपनी आंखों को स्वच्छ पानी से धोते रहना चाहिए घर के बाहर निकलते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें की किसी भी तरह की धूल मिट्टी आदि के सम्पर्क में ना आए इसके लिए चाहे तो चश्मा और मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर भी यदि किसी व्यक्ति को अधिक दिक्कत महसूस होती है तो वह चिकित्सक की सलाह जरूर लें। डॉ निरंजन ने यह भी बताया कि आई फ्लू का असर किसी भी उम्र के व्यक्ति के ऊपर दिखाई दे सकता है लिहाजा हर किसी को सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि यह हवा के जरिए भी संक्रमित बीमारी की तरह फैलता है लिहाजा लोगों को ठीक वैसे ही डिस्टेंस बनाकर भी रखना होगी कि वह इस संक्रमण से बच सकें।
Contact for advertisement : 9415795867

