(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के तहसील क्षेत्र में विगत दिनों दो किसानों की दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी। दुघर्टना में मौत होने पर किसानों की आश्रित पत्नी ने मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना योजना के तहत लाभ दिलाने की मांग थी। जांच रिपोर्ट में आवेदन सही पाए जाने के बाद एसडीएम ने दोनों किसानों की पत्नी को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद की चेक भेंट की।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां निवासी राजकुमार पुत्र सेवकराम बीती 13 मार्च को खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इनकी पत्नी मंजनी देवी ने मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन किया था। इसी प्रकार जीपुरा निवासी किसान राम खिलावन की सड़क दुघर्टना में बीती 12 मार्च को मृत्यु हो गई थी। किसान की पत्नी आशा देवी ने मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना योजना के तहत आर्थिक मदद दिलाने की मांग की थी। इस सम्बंध में एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच में दोनों आवेदन पत्र सही पाए गए। जांच के बाद शासन की ओर से दोनों किसान परिवारों के लिए तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। एसडीएम कायार्लय में एसडीएम सुरेश कुमार व मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने राम खिलावन की पत्नी आशा देवी व राजकुमार की पत्नी मंजनी देवी को मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना सहायता योजना के अंतर्गत उन्हें चैक प्रदान की। चैक पाकर महिलाओं ने प्रशासन व सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे उनको परिवार को चलाने में सहायता मिलेगी।
Contact for advertisement : 9415795867

