
Gonda news today ।भारतीय जनता पार्टी के चर्चित सांसद बृज भूषण शरण सिंह आज एक कार्यक्रम के दौरान उस समय रो पड़े जब कार्यक्रम में महंत ने गीत गाना शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोंडा के तरबगंज में हुए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गोंडा के तरबगंज में स्थित बिपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में शनिवार को क्षेत्र के लोगों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया था । इस कार्यक्रम में गोंडा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी मंच पर मौजूद थे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी मंच पर कार्यक्रम में पहुंचे एक महंत ने जब गीत गाना शुरू किया तो महंत के बगल में बैठे सांसद बृज भूषण शरण सिंह के आंसू निकलने लगे। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

