होर्डिंगो से पटे नगर और कस्बे जगह जगह युवाओं ने किया भव्य स्वागत
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में राष्ट्रीय क्षत्रिय परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक राजावत का जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार जिला आगमन हुआ। जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनके सहयोगियों के द्वारा नगर एवं क़स्बा होर्डिंगो से पाट दिए गए सैकड़ों समर्थकों के साथ दर्जनों मोटर साइकिल एवं आधा सैकड़ा गाड़ियों का काफिला जैसे ही जिले की सीमा में पहुंचा उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम सबसे पहले उरई नगर में महाराणा प्रताप चौक, शिवाजी चौक, जालौन देवनगर चौराहा, कोंच चौराहा, सुढार, कमसेरा, रूरा, बंगरा सुल्तानपुरा, कैलोर, बिरिया, माधोगढ़ में महिंद्रा एजेंसी, बुंदेलखंड चौराहा, रामपुरा बस स्टैंड, रामपुरा में महाराणा प्रताप चौराहा उसके बाद उमरी नगर में कार्यक्रम का समापन किया गया जहाँ पऱ समाज के द्वारा शिवशंकर गेस्टहाउस में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवा जिला अध्यक्ष दीपक राजावत ने भ्रमण के दौरान कई मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात समाज के लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण पऱ निकले। जहाँ पऱ जिलाध्यक्ष का नगरों एवं कस्बों में जगह जगह पर फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस मौके पऱ राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र सेंगर, जिलाध्यक्ष महिला विंग ममता सेंगर, केशवेन्द्र सिंह जूदेव (राजा रामपुरा), प्रदुमन सिंह जूदेव (राजा सरावन ), कौशलेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, के टी चितौरा,ज्योतिष अवनीश कुरोंती,कोमल मिहोनी, सुनील तोमर, सत्येंद्र भदौरिया, शम्भू सिंह,जन्मेजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, ओविंद सिंह राठौड़, कीर्तिवान सिंह सेंगर, दिनेश सिंह राजावत, विकास सिंह, सोनू चौहान, मिलन राजावत, केशवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, सचिन, सनी दिग्विजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे!
Contact for advertisement : 9415795867

