सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के तत्वावधान में हुई कृषक संगोष्ठी,,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही यह बात

Farmers' seminar held under the aegis of Social Justice and Kisan Manch, National President said this

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के कोंच में स्थानीय किसानों की समस्याओं को लेकर सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के तत्वावधान में कृषक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय नदीगाँव रोड पर स्थित ग्रीन गार्डन गेस्ट हाउस में किया गया।
रामबालक व्यास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी संगोष्ठी में सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण पालीवाल, मो. आमीन खां, संतोष राजपूत, बृजेश राजावत, जगपाल यादव, महेश परिहार, फूल सिंह पटेल, अकबाल सिंह पटेल, गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा मंचासीन रहे। संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी, तदुपरांत मंचासीन अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत सम्मान किया गया। संगोष्ठी में किसानों के क्षेत्र में मँहगाई, भंडारण, बिजली, सड़क आदि सहित रोजमर्रा से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी और किसानों से जुड़ी इन सभी समस्याओं की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सुरेश निरंजन भैयाजी ने कहा कि मंच के माध्यम से शीघ्र ही किसानों की समस्याएं शासन प्रशासन तक ले जाई जाएंगी। इस मौके पर प्रधान हरिकिशोर सतोह, राजकुमार फुलैला, रामप्रकाश निरंजन, कढ़ोरे लाल बाबूजी, वेदप्रकाश आचार्य , अरुण उपाध्याय, तेजेन्द्र प्रताप, एनुल आबदीन, डॉ. पर्वत निरंजन सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। संचालन डॉ वीरेंद्र सिंह ने किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer