यूपी के औरैया जनपद में गेल डीएवी में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा,, बच्चों ने दिया ये सन्देश

Road Safety Fortnight was celebrated in GAIL DAV in Auraiya district of UP, children gave this message

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन आज हुआ। रोड ट्रांसपोर्ट एवम् हाईवेज मंत्रालय के द्वारा इसका आयोजन देश भर में किया गया। विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की गई।

इस दौरान पहले दिन विद्यार्थियों और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। बीते २२ जुलाई को कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा पर निबंध लिख कर यातायात नियमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

इस सप्ताह विद्यालय की ट्रांसपोर्ट और स्कूल सेफ्टी कमेटी ने सभी बस चालकों और बस स्वामियों के साथ बैठक कर उन्हे सीबीएसई द्वारा स्कूल बसों में अपेक्षित मानकों जैसे जीपीएस, सीसी टीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शामक यंत्र, गति नियंत्रक आदि को हर समय सुचारू रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में गेल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी सुकेश सांगवान भी मौजूद रहे। वहीं कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा पर अपने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। सप्ताह के दौरान कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों ने पोस्टर बना कर सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

इसी श्रृंखला में कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों ने गेल गांव में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु रैली भी निकाली जिसमे विद्यार्थी अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी हुई तख्तियां ले कर चल रहे थे। प्राचार्य दीपा शरण ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों और शिक्षकों के योगदान की सराहना की और सड़क पर सभी यातायात नियमों के पालन करने को प्रेरित किया।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer