सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही यह बात,, लोगों से की ये अपील

The District Panchayat President said this on the conclusion of the Road Safety Fortnight program, appealed to the people

हर व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन निष्ठा से करेंःडा. घनश्याम

एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखबाड़े का हुआ समापन

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । 17 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखबाड़ा कायर्क्रम के अंतर्गत सोमवार को एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में सड़क सुरक्षा पखबाड़ा का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी की अध्यक्षता में किया गया।
डा. घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित सभी जनों को यातायात नियमों की जानकारी दी व उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन पूरी निष्ठा व सावधानी से करें। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि वह हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरूक किया गया गोल्डन आवर व प्राथमिक उपचार व दुघर्टना में घायलों की सहायता करने सम्बन्धी जानकारी दी गई। सुरेश कुमार वर्मा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवतर्न) द्वितीय दल ने उक्त कायर्शाला में लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरुक किया तथा आमजन से अपील की गयी कि वे हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुघर्टना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोएं, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोएं। विनय कुमार पाण्डेय, यात्री, मालकर अधिकारी ने बताया कि वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने अनाधिकृत ढावों पर वाहन को खड़ी न करने, यात्रियों को असुबिधा न हो ध्यान में रखकर यात्रा करायें। अंत में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई व कायर्क्रम का समापन किया गया। कायर्क्रम में एसके चौधरी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सुरेश कुमार वर्मा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवतर्न) द्वितीय दल, दुर्गाशंकर विश्वकमार् सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उप्र रासपनि, विनय कुमार पाण्डेय यात्री, मालकर अधिकारी, शोभाराम पाल टीआई, अमित सक्सेना अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, गुड सेमेरिटन से सम्मानित अलीम सर, डाॅ. ममता स्वणर्कार, प्रबन्धक एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल अजय इटौरिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer