बुंदेलखण्ड के विकास के प्रति सरकार पूर्ण रूप से समपिर्तःराजा बुंदेला
ऐतिहासिक नगरी कालपी में पर्यटन की अपार संभावनायें
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की व बुन्देलखण्ड के विकास को लेकर व्यापक चर्चा की। श्री बुंदेला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरकार बुन्देलखण्ड में रोजगार के अवसर विकसित करना चाहती है जिसका प्रत्यक्ष उद्धरण डिफेंस कोरिडोर है।
राजा बुंदेला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के बन जाने की वजह अब विकास के नए रास्ते विकसित होंगे व धर्म नगरी तीर्थयात्रा चित्रकूट में पयर्टन बढ़ेगा। इस मौके पर राजा बुंदेला ने चित्रकूट को अयोध्या की तरह ही विकसित रखने का भी प्रस्ताव रखा। प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्र में विकास लिए बुन्देलखण्ड में नए कालेज स्थापित करने के लिऐ भी सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया है। चिकित्सीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की सरकार बुन्देलखण्ड के हर जिले में राजकीय मेडिकल कालेज विकसित कर रही है व जनपद जालौन, बांदा, झांसी में विकसित राजकीय मेडिकल कालेज प्रांगण में नसिंर्ग कालेज स्थापित कर रही है इसके साथ ही साथ जनपद ललितपुर में राजकीय मेडिकल कालेज जल्द पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। खेल क्षेत्र में चर्चा करते हुए बताया की हर जिले में सरकार एक राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की स्थापना कर रही है।
ओरछा महोत्सव में आने का दिया आश्वासन
राजा बुंदेला ने बताया कि सितंबर माह में बुन्देलखण्ड के ओरछा धाम में होने वाले लिट्रेचर फेस्टिवल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है। उन्होंने आमंत्रण को स्वीकारते हुए समापन व उदघाटन में पधारने का आश्वासन दिया है।
कालपी में होगा व्यास महोत्सव का आयोजन
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी जो कि एक ऐतिहासिक नगरी के रूप में विख्यात है। वहां पर भव्य व्यास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। राजा बुंदेला ने कहा कि अभी तक की सरकारों ने महर्षि व्यास की जन्म भूमि का उस स्तर का विकास नहीं कराया जिससे आज भी कालपी नगरी जो कि व्यास जी की जन्म स्थली भी है विकास की किरणों से अछूती है।

