रूरा मल्लू के शिव मंदिर में भक्तों ने किया रुद्राभिषेक
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । सावन के चौथे सोमवार को जालौन के ग्राम रूरा मल्लू में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया। इसके उपरांत गांव में स्थित मंदिरों पर झंडे भी चढ़ाए गए। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भी भक्तों ने सावन के चौथे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए।
पंडित अरविंद बाजपेई ने बताया कि रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रूद्र अथार्त शिव का अभिषेक। सावन के महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से साधक को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। दूध, दही आदि से भगवान शिव का अभिषेक करने से व्यक्ति के जीवन में आ रहे कष्ट दूर होने लगते हैं। पंचामृत से भी महादेव का रुद्राभिषेक कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर बृजकिशोर गोस्वामी द्वारा भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया। रूद्राभिषेक के बाद भक्त गांव में स्थित सभी मंदिरों पर पहुंचे। जहां मंदिरों पर झंडा चढ़ाया गया। मंगलवार को गांव में कन्या भोज का भी आयोजन होगा। उधर, नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों पर भी भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही भक्त बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते नजर आए। इस मौके पर सचिन गोस्वामी, दिलीप गुर्जर, राहुल राजावत, बाबूजी, नंदू, अतुल, मनीष, बॉबी, आरके, धीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

