कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत डालीगंज पुल के नीचे सोमवार सुबह गोमती नदी में एक युवक (45) शव उतरात मिला। इसकी सूचना वहाँ से गुजर रहे लोगों ने थाने पर दी ।शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हसनगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रुम पर डालीगंज पुल के नीचे गोमती नदी शव मिलने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोंरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक सफेद चेकदार शर्ट और पैंट पहने हुए थे। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों को शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान न होने पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
