(ब्यूरो रिपोर्ट)
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गंगा खेड़ा में परचून विक्रेता राम नरेश यादव (48) ने बीमारी से परेशान होकर घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गंगा खेड़ा के रहने वाले रामनरेश यादव सपरिवार रहते थे। सोमवार सुबह परिजनों ने घर की तीसरी मंजिल में बने कमरे में पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटका पाया। इसके बाद छोटे बेटे अर्पित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। अर्पित ने बताया कि घर से थोड़ी दूरी पर दूसरे मकान में पिता जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। दवा कराने पर भी उन्हें आराम नहीं था। परिजनों ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर परचून विक्रेता ने खुदकुशी कर ली।

